पीठाधीश्वर की पचासवीं सालगिरह पर निरंजनी अखाड़ा में दीक्षा समारोह गुरुवार को
अजब सिंह कपासिया सोनू ठाकुर जुटे हैं व्यवस्था में

औरंगाबाद (बुलंदशहर )निरंजनी अखाड़ा हरिद्वार के पीठाधीश्वर आचार्य कैलाशानंद गिरी जी के पचासवें अवतरण दिवस पर गुरुवार एक जनवरी 26 को भव्य दीक्षा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिले के वरिष्ठ गूर्जर नेता चौधरी अजब सिंह कपासिया और वरिष्ठ समाजसेवी ठाकुर नेता सोनू ठाकुर तमाम लोगों के साथ व्यवस्था सुचारू बनाने में जुटे हुए हैं।
पूज्य निरंजन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008श्री कैलाशानंद गिरी जी महाराज आचार्य महामंडलेश्वर निरंजनी अखाड़ा हरिद्वार के इस भव्य कार्यक्रम में काफी संख्या में भक्त गण और श्रृद्धालुओं का आश्रम पहुंचने का सिलसिला निरंतर जारी है। अनेकों देशों की राजनैतिक सामाजिक और धार्मिक हस्तियां इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा रही हैं। चौधरी अजब सिंह कपासिया और सोनू ठाकुर बेहतर व्यवस्था हेतु डेरा जमा कर जी जान से जुटे हुए हैं। दोनों ही की गिनती गुरु जी के बहुत पुराने और विश्वास पात्र शिष्यों में होती है। गुरु कैलाशानंद गिरी जी देश के महान संत हैं।गत वर्ष कुंभ में देश दुनिया की बड़ी बड़ी हस्तियों ने गुरु जी के शिविर में पहुंच कर गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त किया था जिसमें ग्रह मंत्री अमित शाह,एप्पल के मालिक अनिल अंबानी भी शामिल रहे थे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल






