श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज दनकौर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2024 के अन्तर्गत इण्टरमीडिएट स्तर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
दनकौर:आज श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज, दनकौर, गौतम बुद्ध नगर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2024 के अन्तर्गत इण्टरमीडिएट स्तर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
इण्टरमीडिएट स्तर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ महाविद्यालय के सचिव श्री रजनीकान्त अग्रवाल के द्वारा टॉस उछाल कर किया गया। प्रतियोगिता के प्रारम्भ से पूर्व महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव श्री रजनीकान्त अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री मनीष कुमार अग्रवाल, सदस्य श्री सुशील कुमार मांगलिक, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स, उपप्राचार्या डॉ0 रश्मि गुप्ता ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाली कबड्डी टीम के खिलाड़ियों से परिचय किया।
कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान गर्ल्स (बालिका वर्ग) के मैचों में रेफरी के रूप में कु0 भावना चौहान, कोच महामाया स्टेडियम, गाजियाबाद तथा श्री धर्मेन्द्र कुमार, सरस्वती विद्या मंदिर, ककोड के द्वारा भूमिका रही।
प्रतियोगिता के दौरान मुख्य मनमोहक कबड्ड्ी मैच श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज, दनकौर और गलगोटिया यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा के बीच रहा जिसमें श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज, दनकौर की कबड्डी टीम (बालक वर्ग) विजय रही। विजयी टीम को प्रबंध समिति की तरफ से नगद धनराशि से पुरस्कृत किया गया साथ ही महर्षि दयानन्द बालिका इण्टर कॉलिज, श्याम नगर, मण्डी को भी नकद धनराशि से पुरस्कृत किया।
आज कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय खेल प्रभारी अमित नागर तथा सहप्रभारी करन नागर ने संयुक्त रूप से किया। कबड्डी प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाली टीमों/कॉलिजों का विवरण निम्नलिखत है:-
1. ग्रेटर हाईट पब्लिक स्कूल, बरसात (बालक वर्ग)
2. बिहारी लाल इण्टर कॉलिज, दनकौर (बालक वर्ग)
3. ऑक्स फोर्ड इण्टर कॉलिज, पीपलका (बालक वर्ग)
4. श्री अमीचन्द इण्टर कॉलिज, कासना (बालक वर्ग)
5. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गुरुकुल सिकन्द्राबाद, खेरली हफीजपुर (बालिका वर्ग)
6. केशव माधव सरस्वती विद्या मन्दिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, ककोड़ (बालिका वर्ग)
7 शिवराज इण्टर कॉलिज, बिलासपुर (बालिका वर्ग)
8. सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कॉलिज, रबूपुरा (बालिका वर्ग)
9. आर0एस0 पब्लिक इण्टर कॉलिज, लड़पुरा (बालिका वर्ग)
10. गुरूकुल इण्टर कॉलजि, मण्डी श्याम नगर (बालिका वर्ग)
11. महर्षि दयानन्द बालिका इण्टर कॉलिज, मण्डी श्याम नगर (बालिका वर्ग)
12. श्री अमीचन्द इण्टर कॉलिज, कासना (बालिका वर्ग)
13. प्रज्ञान इण्टर कॉलिज, जेबर,
आज हुई इण्टर कॉलिज कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग से सेमीफाइल में शिवराज इण्टर कॉलिज बिलासपुर, बिहारी लाल इण्टर कॉलिज दनकौर, ग्रेटर हाईट इण्टर कॉलिज बरसात, केशव माधव इण्टर कॉलिज, ककोड़ एवं बालिका वर्ग से फाइनल में पहुंचने वाली टीम ऑक्स फोर्ड इण्टर कॉलिज पीपलका, शिवराज इण्टर कॉलिज बिलासपुर रही।
वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित कराने में महाविद्यालय स्टॉफ विभागाध्यक्ष डॉ0 देवानन्द सिंह (कला संकाय) विभागाध्यक्षा डॉ0 प्रीति रानी सेन (वाणिज्य संकाय), विभागाध्यक्षा डॉ0 रश्मि जहाँ (शिक्षा संकाय), विभागाध्यक्ष अमित नागर (विज्ञान संकाय), विभागाध्यक्ष श्रीमती शशी नागर (बी0बी0ए0/बी0सी0ए0 संकाय), प्राध्यापका/प्राध्यापिका- डॉ0 शिखा रानी, डॉ0 प्रशान्त कन्नौजिया, डॉ0 संगीता रावल, डॉ0 अज़मत आरा, डॉ0 निशा शर्मा, डॉ0 नाज़ परवीन, डॉ0 अनुज कुमार भड़ाना, डॉ0 सूर्यप्रकाश, डॉ0 नगमा सलमानी, डॉ0 राजीव उर्फ पिन्टू, डॉ0 रेशा, महींपाल सिंह, कु0 चारू सिंह, कु0 काजल कपासिया, श्रीमती सुनीता शर्मा, डॉ0 नीतू सिंह, कु0 रश्मि शर्मा, डॉ0 कोकिल, इन्द्रजीत सिंह, चन्द्रेश विमला त्रिपाठी, अखिल कुमार, प्रशान्त सारस्वत, कार्यालय स्टॉफ- अजय कुमार, करन नागर, पुनीत कुमार गुप्ता, मुकुल कुमार शर्मा, बिजेन्द्र सिंह, रामकिशन, पुस्तकालय स्टॉफ- विनीत कुमार, अंकित कुमार, राकेश कुमार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी- मनोज कुमार, रामकुमार शर्मा, रनवीर सिंह, मीनू सिंह, बिल्लू सिंह, ज्ञानप्रकाश कश्यप, विनोद कुमार, मोती कुमार, धनेश कुमार, सुनील कुमार, श्रीमती रानी देवी, जगदीश सिंह का सहयोग रहा।