इसरो की टीम ने पब्लिक इंटर कॉलेज जहांगीरपुर के छात्र /छात्राओं को दी जानकारी

दनकौर:शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी विद्यालय पब्लिक इंटर काॅलिज जहांगीरपुर गौतमबुद्धनगर में आई.डी.वाय.एम फाउंडेशन / इसरो स्पेस के ट्यूटर के तत्वाधान में “मिशन अंतरिक्ष ज्ञान ” के अन्तर्गत टीम मैनेजर श्री सुभाष देवांगन के द्वारा छात्र / छात्राओं को अंतरिक्ष से सम्बंधित महत्वपूर्ण एवं आवश्यक जानकारियां प्रदान की गयी ! उन्होने रॉकेटरिंग, मिसाइल व उनको ले जाने वाले यानों तथा मंगल यान, चंद्रयान आदि के बारे में विस्तृत व्याख्या करते हुये विद्यार्थीओं से प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया ! छात्र / छात्राओं ने पूर्ण मनोयोग के साथ अंतरिक्ष सम्बन्धी ज्ञान को ग्रहण किया

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि वर्तमान समय में इसरो का डंका केवल भारत में ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में बज रहा है जैसा कि हम सभी चंद्रयान की सफल लैंडिंग के समय हम सभी देख भी चुके हैं ! उन्होंने आगे बताया कि यह हमारे और जहांगीरपुर क्षेत्र के लिये बड़े सौभाग्य की बात है कि इस विद्यालय पब्लिक इंटर कालिज जहांगीरपुर के ही पुरातन छात्र रहे डा. विनोद कौशिकजी भी वर्तमान में भारतीय स्पेस एजेंसी “इसरो ” में डायरेक्टर हैं और उनका मार्गदर्शन समय समय पर अपने इस विद्यालय के साथ साथ कस्बे एवं क्षेत्र के अन्य विद्यालयों को भी प्राप्त होता रहता है !
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा के साथ अतिथि के रुप में रेडिसन द स्कूल एण्ड कॉलेजेज के चेयरमैन व प्रमुख समाजसेवी श्रीमान एस. के शर्माजी, पुलिस चौकी इंचार्ज श्री शिवप्रताप सिंहजी व उनकी टीम, श्री मदनगोपाल शर्मा, श्री राजीव, श्रीमती सीमा चौधरी, श्रीमती दीपा समेत इसरो की टीम उपस्थित रही “





