जगत सिंह नागर बने किसान एकता संघ के राष्ट्रीय संरक्षक

ग्रेटर नोएडा : किसान एकता संघ की बैठक ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 मे जगत सिंह के आवास पर भागीरथ बाबूजी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक का संचालन प्रदेश महासचिव सतीश कनारसी ने किया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा ने बताया कि किसानो को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा, बैक लीज, आबादी निस्तारण ,शिफ्टिंग प्लॉट एवं रोजगार, चिकित्सा,शिक्षा आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर जल्द ही बड़े आंदोलन की घोषणा करेंगे बैठक के दौरान संगठन का विस्तार किया गया जिसमें सर्वसम्मति से जगत सिंह नागर को राष्ट्रीय संरक्षक बनाया गया इसके साथ ही दर्जनों लोगों को संगठन में जिला इकाई में शामिल किया गया सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से संगठन हित में कार्य करने की शपथ दिलाई गई
इस मौके चौ सोरन प्रधान, देशराज नागर,मेहरबान अली, श्री कृष्णा बैसला, राजसिंह प्रधान, देवेंद्र नागर, प्रमोद गुर्जर,शौकत अली चेची, जोरा भाटी, महेंद्र कसाना, आसिफ प्रधान, उमरु प्रधान,सलेक भाटी,जग्गा अधाना, एडवोकेट पवन भाटी, एडवोकेट संजीव चेची,सुमित भाटी, अरुण खटाना, पप्पे नागर, उम्मेद एडवोकेट,सतीश कनारसी, जेपी नागर, मनीष नागर, ओमवीर नागर,सहदेव चोटीवाला, रोहित भाटी, दुर्गेश शर्मा, सोनू मावी,सल्लन पहलवान,पंकज गुर्जर, सुन्दर सिरसा, बाबू राम भाटी, गंगाराम, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे