
औरंगाबाद( बुलंदशहर )ग्राम सुरजावली में कान्हा गौशाला से अज्ञात बदमाश बिजली की दो मोटर चुरा ले गए। ग्राम प्रधान ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर चुराई गई मोटरें बरामद किए जाने की मांग की है।
अब गौशाला को भी चोर बख़्श नहीं रहे। ब्लाक लखावटी अंतर्गत ग्राम सुरजावली की अस्थाई कान्हा गौशाला से शनिवार की रात्रि में अज्ञात बदमाश चारा काटने की मशीनों की दो मोटर ले उड़े। चोरी की जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान गजराज सिंह लोधी ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर चोरी गई दोनों मोटरों को बरामद किए जाने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्टररजेंद्र अग्रवाल