जैन समाज बागपत को चेयरमैन एड़वोकेट राजूद्दीन ने दिया हर सम्भव सहायता का आश्वासन
- मेरा ब्लड़ ग्रुप ए पॉजिटिव है, जब भी घायल श्रद्धालु मुझसे सम्पर्क करेगा अविलम्ब उसको ब्लड़ डोनेट करूॅंगा - एड़वोकेट राजूद्दीन, चेयरमैन नगर पालिका परिषद बागपत
बागपत (उत्तर प्रदेश)बड़ौत के गांधी रोड़ पर स्थित मान स्तंभ परिसर में श्री 1008 आदिनाथ भगवान के निर्वाण महोत्सव में निर्वाण लाडू चढाये जाने के दौरान हुए दर्दनाक हादसे पर बागपत के प्रमुख समाजसेवी और नगर पालिका परिषद बागपत के चेयरमैन एड़वोकेट राजूद्दीन ने गहरा दुख व्यक्त किया है। बागपत नगर के जैन अतिथि भवन में हुई शोकसभा में उन्होंने कहा कि आदिनाथ भगवान के निर्वाण महोत्सव के दौरान घटी दुखद घटना में लगभग 8 श्रद्धालुओं की मौत और सैंकड़ों श्रद्धालुओं के गम्भीर रूप से घायल होने पर वह काफी दुखी है। कहा कि इस घटना पर दुख व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्दों का अभाव है। हम सब इस दुखद घटना पर स्तब्ध है। कहा कि जैन धर्म जो कि विश्व को अहिंसा का संदेश देता है और जैन धर्म के अनुयायी अहिंसा को अपने चरित्र में भी धारण करते है उनके साथ घटी ये दुखद घटना दिल को झकझोर देने वाली है। उन्होंने कहा कि वह जैन धर्म का बहुत आदर व सम्मान करते है। उनका ब्लड़ ग्रुप ए पोजिटिव है। उनका सम्पर्क नम्बर 9411067809 है। घायल किसी भी श्रद्धालु को अगर ब्लड़ की जरूरत पड़ती है तो अविलम्ब ब्लड़ देने के लिए आ जायेंगे। उन्होंने कहा कि जैन समाज जनपद बागपत को इस दुखद घड़ी में वह हर सम्भव सहायता करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालुओं इस हादसे में मृत्यु को प्राप्त हुए है वह उनके लिए मोक्ष की प्राप्ति व गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं के लिए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते है। उन्होंने सर्वसमाज से घटना के पीड़ित परिवारों के लिए सहयोग करने का आहवान किया।
रिपोर्टर विवेक जैन