बुलन्दशहर

जवासा ग्राम प्रधान का हुआ दिनदहाड़े अपहरण 

दिल्ली पुलिस के दरोगा सहित चार नामजद , मामला दर्ज जांच पड़ताल जारी 

औरंगाबाद(बुलंदशहर ) ग्राम जवासा थाना खानपुर के ग्राम प्रधान राम अवतार उर्फ राहुल का रविवार से कोई अता-पता नहीं है। लापता ग्राम प्रधान की पत्नी ने औरंगाबाद थाने पर तहरीर देकर चार लोगों पर अपहरण करने का आरोप लगाया है। मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। नामजदों में एक दिल्ली पुलिस में दरोगा बताया जाता है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान जवासा रविवार को सुबह लगभग दस बजे कुछ ग्रामीणों के साथ औरंगाबाद में जहांगीराबाद रोड़ स्थित जवासा निवासी बिजेंद्र सिंह के मकान पर उनके पारिवारिक विवाद का निपटारा कराने आए थे। फैसला कराकर गांव वापस लौट रहे ग्राम प्रधान को क्रेटा सवारगांव के ही कुछ लोगों ने रोककर बातचीत शुरू कर दी। देर लगती देख ग्राम प्रधान ने साथ आए ग्रामीणों को अपनी मोटर साइकिल देकर गांव वापस भेज दिया और उन लोगों से बातचीत करते रहे।

देर शाम तक भी ग्राम प्रधान के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने तलाश शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। बताया जाता है कि ग्राम प्रधान का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था एक महीने पूर्व उसको लड़की के साथ आपत्तिजनक देखा गया था । लड़की का भाई दिल्ली पुलिस में दरोगा बताया जाता है।

ग्रामीणों का कहना है कि रविवार की रात्रि में ग्राम प्रधान पक्ष के लोगों ने लड़की पक्ष के घर पर पहुंच कर लापता राहुल की बाबत पूछताछ की तो दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और पथराव शुरू हो गया। जिसपर खानपुर थाना प्रभारी मय पुलिस बल गांव पहुंच गए और समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

सोमवार को लापता ग्राम प्रधान की पत्नी ललतेश गौतम ने औरंगाबाद थाने पहुंच कर पुलिस को लिखित तहरीर दी जिसमें चार लोगों को अपहरण में नामजद करते हुए पति को बरामद करने की गुहार लगाई। मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। अपह्वत ग्राम प्रधान का फिलहाल कोई सुराग नहीं लगा है।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!