दनकौर

“नगला हुकम सिंह की घटना में पीड़ित परिवारों की आर्थिक सहायता के लिए जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र”

दनकौर:विगत दिनों ग्राम नगला हुकम सिंह में निर्माणाधीन भवन का लेंटर अचानक गिर जाने से चार श्रमिकों की दुखद मृत्यु और कई अन्य के घायल होने की अत्यंत हृदयविदारक घटना घटित हुई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने इस भीषण दुर्घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया है और कहा है कि “इस त्रासदी ने उनके हृदय को झकझोर कर रख दिया है।”

आज जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह पीड़ित परिवारों के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। घटना में घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था, जहाँ उनका उपचार चल रहा है। घटना के दिन ही जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह स्वयं भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत और बचाव के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए थे।

विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने इस दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों और घायलों के उपचार हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को एक पत्र आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने हेतु प्रेषित किया है। जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने यह भी आग्रह किया है कि गंभीर रूप से घायल श्रमिकों का उपचार निःशुल्क कराया जाए।

जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने कहा है कि “जीवन की क्षति की भरपाई किसी भी प्रकार संभव नहीं है, लेकिन मैं और प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!