बुलन्दशहर

नशे के इंजैक्शनों की तलाश में मैडिकल स्टोर पर छापा ,डृग इंस्पेक्टर और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई 

तीन दवाओं के लिए गए सैंपल मिली विभिन्न अनियमितताएं 

औरंगाबाद (बुलंदशहर )नशे के इंजैक्शनों की तलाश में थाना प्रभारी और डृग इंस्पेक्टर ने पुलिस बल को साथ लेकर एक मैडिकल स्टोर पर छापा मारा। डृग इंस्पेक्टर ने मैडिकल स्टोर पर विभिन्न अनियमितताएं पाई। तीन दवाओं के सैंपल भी लिए।

थाना प्रभारी रामनरायण सिंह को खास मुखबिर से सूचना मिली कि औरंगाबाद में गुरुद्वारे के समीप एक मैडिकल स्टोर पर नशे के इंजैक्शनों की बिक्री की जाती है। थाना प्रभारी ने मामला की सूचना डृग इंस्पेक्टर अनिल कुमार आनंद को दी। डृग इंस्पेक्टर ने पुलिस को साथ लेकर शनिवार को मैडिकल स्टोर पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की।‌ पुलिस व डृग इंस्पेक्टर की छापामार कार्रवाई से कस्बे में मैडिकल वालों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में अनेक दुकानों पर ताले लटक गये।

डृग इंस्पेक्टर अनिल कुमार आनंद ने बताया कि स्टेट हाइवे पर गुरुद्वारे के समीप किसान मैडिकल स्टोर पर नक़ली दवाओं और नशीले इंजैक्शनों की बिक्री किये जाने की सूचना मिलने पर जांच पड़ताल की गई थी। मौके पर मैडिकल स्टोर पर उपलब्ध अनेक दवाओं के खरीद बिल संचालक दिखाने में असमर्थ रहा।‌बिक्री के बिल भी ग्राहकों को नहीं दिये जा रहे थे। नक़ली के शक में दुकान पर मौजूद तीन दवाओं के सैंपल लिए गए हैं जिन्हें जांच हेतु लैबोरेट्री भेजा जा रहा है।‌दुकानदार को नोटिस दिया जाएगा। उन्होने नशे के इंजैक्शनों की बरामदगी से इंकार कर दिया।

थाना प्रभारी रामनरायण सिंह मय पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!