नंदी सेवा से पुण्य की प्राप्ति होती है भगवान शिव होते हैं प्रसन्न

गाजियाबाद:भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद इकाई पिछले 3 वर्ष से गाजियाबाद के नंदी पार्क में साप्ताहिक गौ वंश नंदी हरा चारा सेवा में संलग्न है l
ज्ञातव्य हो रेडक्रॉस सोसायटी गाजियाबाद इकाई विभिन्न सामाजिक सेवाओं में प्रमुखता से कार्यरत है जिसमें नंदी सेवा पिछले तीन वर्षों से स्थाई सेवा प्रकल्प के रूप में स्थापित हैl
आज 23 अप्रैल को साप्ताहिक हरा चारा सेवा में गाजियाबाद राजनीति के मजबूत स्तंभ, किसान पुत्र व पूर्व विधायक श्री प्रशांत चौधरी जी की उपस्थिति रही जहां उन्होंने बताया कि अपने हाथ से नंदियों को हरा चारा खिलाकर एक विशेष सुखद अनुभूति हो रही है और साथ ही उन्होंने गाजियाबाद के प्रबुद्ध जनों को आमंत्रित किया की सभी लोग आगे आकर रेड क्रॉस के सेवा भाव के साथ जुड़कर प्रतिदिन हरा चारा की व्यवस्था करें क्योंकि जितना संतोष, जितना पुण्य इन बेजुबान नंदियों को हरा चारा खिलाकर मिलेगा वह किसी और सेवा से प्राप्ति नहीं होगी अगर एक-एक व्यक्ति एक रोज की जिम्मेदारी भी ले लेगा तो भी वर्ष में 365 दिन के बाद ही उसका नंबर आएगा l
सभापति डॉ सुभाष गुप्ता ने बताया कि जब तक सेवा भाव के साथ समर्पण नहीं होगा तब तक सेवा नहीं हो सकती l सेवा करने के लिए मन में समर्पण भाव बहुत जरूरी है नंदियों की सेवा के लिए भी जिन लोगों के मन में समर्पण भाव है वही लोग ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं, चाहे वह रोटरी क्लब के हों, इनर व्हील क्लब के हों या भारत विकास परिषद के हों l
आज की सेवा में मुख्य सहयोग रोटरी क्लब गाजियाबाद हार्मनी का रहा तथा धवल गुप्ता, शुभम चतुर्वेदी, राकेश चतुर्वेदी, अनुराग अग्रवाल, वीरेंद्र अरोड़ा, मनोज खंडेलवाल, राजेश गुप्ता, सोशल मिडिया टाइम्स से नेहा शर्मा के अतिरिक्त सेवा भारती महानगर मंत्री राजेश गर्ग जी की विशेष उपस्थिति रही l
रेड क्रॉस टोली का उत्साहवर्धन करने के लिए सामूहिक रूप से पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी जी का एक अंग वस्त्र ओढ़ाकर वह नंदी रूपी सम्मान प्रतीक देकर अभिनंदन कियाl
रिपोर्टर राहुल कंसल