एचसीएल फाउंडेशन व सीडीसी ट्रस्ट की संयुक्त पहल, सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए पुलिस विभाग के साथ जागरूकता अभियान
ग्रेटर नोएडा: थाना दादरी में इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग मुक्त डे के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ एस आई मनोज कुमार व एस आई अंजलि तिवारी ने किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सीडीसी प्रोजेक्ट मैनेजर श्री शक्ति मिश्रा ने कहा हम सब के लिए सिग़ल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग जानलेवा साबित हो सकता है। जबकि सरकार सिग़ल यूज़ लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया है। हम सभी को एकजुट होकर इसका विरोध करते हुए प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए।
इस मौके पर एचसीएल फाउंडेशन के सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर श्री बृजेश ने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए यह हमारे लिए घातक साबित हो सकता है। पहले जिस तरह हम लोग बाजार में सामान लाने के लिए झोला लेकर जाते थे। इसी तरह आज भी हम लोगों को झोला लेकर जाना चाहिए।
सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर श्री रिचर्ड मुंडा ने को पुलिसकर्मियों को पॉलिथीन व सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग न करने का आग्रह किया और कपड़े के थैले व स्वच्छता संबंधी सामग्री वितरित की।
इसके बाद एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा थाना दादरी व दादरी बस स्टैंड पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का संदेश दिया गया।
एसीपी अमित द्वारा एनएसएस वॉलिंटियर्स को प्रमाण पत्र वितरित कर आशीर्वचनों के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
इस मौके पर एसीपी अमित, थाना प्रभारी सुजीत कुमार उपाध्याय, एस आई मनोज कुमार, एस आई अंजलि तिवारी, एस आई नरेश कुमार, एस आई रितेश कुमार, एस आई अंकित शर्मा, हेड कांस्टेबल सतपाल, हेड कांस्टेबल दीपक, कॉन्स्टेबल धीरज, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, श्रीमती सपना नागर, एचसीएल सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर बृजेश, सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर रिचर्ड मुंडा, प्रोजेक्ट मैनेजर शक्ति मिश्रा, मोहम्मद दानिश, रजनीश, हर्ष, अमन, अंकित आदि व एनएसएस वॉलिंटियर्स मौजूद रहे ।