
औरंगाबाद( बुलंदशहर )पत्रकार सुबोध शर्मा के पिता पंडित कंछिद लाल शर्मा का शुक्रवार को स्वर्गवास हो गया।उनकी आयु नब्बे वर्ष थी। उनका अंतिम संस्कार ब्रजघाट में पवित्र गंगा घाट पर कर दिया गया सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
गांव पवसरा निवासी पंडित कंछिद लाल शर्मा चिकित्सा विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके पुत्र कृष्ण कुमार शर्मा तथा अनिल कुमार शर्मा बाल रोग चिकित्सक हैं और एक पुत्र सुबोध कुमार शर्मा पत्रकार हैं। शर्मा जी की मृत्यु का समाचार सुनकर गणमान्य लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक जताया। स्याना रोड़ स्थित आवास से शवयात्रा निकाली गई और ब्रजघाट लेजाकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र सुबोध शर्मा ने दी। सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल