श्री द्रोणाचार्य पी0जी0 काॅलिज में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

दनकौर:श्री द्रोणाचार्य पी0जी0 काॅलिज, दनकौर के व्यवसायिक प्रबंधन विभाग द्वारा आज विद्यार्थियों के कौशल विकास एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को प्रोत्साहित करने हेतु एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। व्यवसायिक प्रबंधन विभाग की प्रभारी श्रीमती शशी नागर के मार्ग दर्शन में आयोजित इस शैक्षणिक गतिवधि का विषय था- General Business Awareness इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में व्यवसाय के मूलभूत सिद्धातों की समझ विकसि करना और नवाचार की भावना को जागृत करना।
क्विज प्रतियोगिता में बी0बी0ए0 विभाग के सभी विद्यार्थियों ने प्रतिभाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान शीतल भाटी (बी0बी0ए0 द्वितीय वर्ष), द्वितीय स्थान हिमांशी सिंह (बी0बी0ए0 प्रथम वर्ष) एवं तृतीय स्थान माही भाटी (बी0बी0ए0 द्वितीय वर्ष) ने प्राप्त किया। इस क्विज प्रतियोगिता में विभाग की श्रीमती हनी शर्मा, कु0 रूचि शर्मा, अखिल कुमार एवं प्रिन्स त्यागी उपस्थित रहें।







