जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने TET परीक्षा को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा:आज सेवारत शिक्षकों को TET परीक्षा पास करवाने के माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने पर जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह नागर के नेतृत्व में भारत सरकार के माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय शिक्षा मंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से विरोध प्रदर्शन करके दिया गया। जिलाधिकारी के प्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी अनिल सारस्वत को सौपे गए ज्ञापन के माध्यम से भारत सरकार से अपील की गईं कि संसद में विधेयक लाकर इस कानून को बदला जाये।
उत्तर प्रदेश में जब से RTE एक्ट लागू हुआ है उससे पूर्व के नियुक्त शिक्षकों को TET परीक्षा की आवश्यकता नहीं है। RTE एक्ट लागू होने के पूर्व के सभी शिक्षक अपने नियुक्त की सम्पूर्ण योग्यता धारण करके एवं सभी प्रक्रिया को पूर्ण करके नियुक्ति हुए है।
सरकार ने धोके से बिना सार्वजनिक किये 2017 में विधेयक लाकर गजट जारी कर दिया। उस गजट के आधार पर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने सेवारत शिक्षकों को 2 वर्ष में TET परीक्षा पास करने का आदेश दिया है। भारत सरकार के उक्त गजट को लेकर शिक्षकों में बहुत निराशा एवं रोष है।
ज्ञापन के माध्यम से भारत सरकार से अपील की गईं कि संसद के आगामी सत्र में विधेयक लाकर उक्त कानून को बदला जाये जिससे शिक्षकों का आत्म सम्मान बना रहें।
उक्त कार्यक्रम में जूनियर शिक्षक संघ के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष नागर, मेरठ मण्डल के अध्यक्ष उमेश राठी, जिलाध्यक्ष निरंजन नागर,जिला महामंत्री शकरुद्दीन खान, कोषाध्यक्ष सतपाल लोहिया, उपाध्यक्ष संजय भाटी, ब्लॉक अध्यक्ष दनकौर सत्यवीर नागर, ब्लॉक महामंत्री पम्मी मलिक,सहयोगी संगठन प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद नागर, महामंत्री नरेश कौशिक, महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अनीता वार्ष्णेय, जिला महामंत्री सावित्री नागर,राकेश गौतम,गीता भाटी, रति गुप्ता सहित सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे,