बुलन्दशहर

ज्योति जुलूसों की मची धूम 

दिल्ली कालकाजी मंदिर से पदयात्रा कर लाये श्रृद्धालु पवित्र अखंड ज्योति 

औरंगाबाद( बुलंदशहर )नवरात्र महोत्सव के उपलक्ष्य में पदयात्रा द्वारा लाई गई पवित्र अखंड ज्योति, जुलूसों के रुप में मंदिरों में स्थापित की गई हैं। शक्ति पीठों पर श्रृद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना का सिलसिला लगातार जारी है।

सोमवार को कस्बे के स्टेट हाइवे पर ज्योति जुलूसों का आवागमन लगातार जारी रहा। सभी अखंड ज्योति जुलूसों व सुंदर झांकियों के साथ निकली। पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी उर्फ राजू लोधी ने अखंड ज्योति जुलूस का पूजा अर्चना कर फीता काट कर शुभारंभ किया। शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें राधा कृष्ण, शिव पार्वती,की मनभावन झांकियां निकाली गई। सिरों पर मंगल कलश धारण कर मंगल गीत गायन करते हुए महिलाओं ने माता की अखंड ज्योति की अगुवाई की। युवाओं ने डी जे की भक्ति धुनों पर भक्ति भाव से नृत्य किया।नगर वासियों ने मां की पवित्र ज्योति के दर्शन कर पूजा अर्चना कर श्रृद्धा अर्पण किया। नागेश्वर मंदिर चामुंडा देवी मंदिर नौ देवी मंदिर अजीजाबाद नयी बस्ती में पथवारी मंदिर मुरादनगर मौहल्ला ढाक वाले मंदिर में अखंड ज्योति शक्ति पीठ स्थापित किए गए। जहां श्रृद्धालुओं द्वारा निरंतर पूजा अर्चना करने का सिलसिला लगातार जारी है। नवरात्र उत्सव उपरांत अखंड ज्योति पुनः दिल्ली उदगम स्थल पर पहुंचाई जायेगी।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!