बुलन्दशहर

शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में निकल गई कलश यात्रा

बुलंदशहर: शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में श्री गायत्री संस्कार पीठ पर चार दिवसीय कार्यक्रम के तहत शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई। जिसका शुभारंभ पालिकाध्यक्ष दीप्ति मित्तल ने सिर पर कलश रखकर किया। कलश यात्रा नगर के कलश होटल से प्रारंभ होकर कालाआम, डिप्टी गंज चौराहा, अंबर सिनेमा, अंसारी रोड चौराहा, रोडवेज बस अड्डा से गुजरती हुई यज्ञ स्थल श्री गायत्री संस्कार पीठ पर पहुंची। कलश यात्रा का जगह-जगह स्वयंसेवी संगठनों, व्यापारिक मंडल एवं व्यापारियों द्वारा फूल बरसाकर कलश यात्रा का स्वागत किया। कलश यात्रा में शांतिकुंज कि जनपद में अलग-अलग गायत्री संस्कार पीठ जहांगीराबाद, खुर्जा, अनूपशहर, पहासू, सिकंदराबाद, औरंगाबाद, गुलावठी, डिबाई आदि से कार्यकर्ताओं की टोली कलश यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंची। यज्ञ स्थल पर कलश यात्रा पहुंचने पर शांतिकुंज से पधारी टोली ने कलश का पूजन आरती कराकर कार्यक्रम का समापन किया। जिला संयोजक कुलदीप मित्तल ने दूर दराज से पधारे सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए तीन दिन चलने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए उसमें शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि रविवार को प्रखर प्रज्ञा एवं सजल श्रद्धा का अनावरण कार्यक्रम एवं शिव मंदिर की मूर्तियां की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सुबह साढ़े सात बजे प्रारंभ होगा।

रिपोर्ट- संजय गोयल सह संपादक ग्लोबल न्यूज 24×7

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!