ग्रेटर नोएडा

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) में फॉरेंसिक प्रयोगशाला का उद्घाटन

ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी विभाग में मंगलवार को फॉरेंसिक प्रयोगशाला का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर संकाय की अधिष्ठाता अधिष्ठाता प्रो. धनलक्ष्मी एवं विभागाध्यक्ष डॉ. रेखा पुरिया द्वारा प्रयोगशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत बी.एससी. फॉरेंसिक साइंस के छात्रों के लिए एक इनडोर क्राइम सीन मैनेजमेंट गतिविधि आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने साक्ष्य संग्रह, फिंगरप्रिंट विश्लेषण, और केस सॉल्विंग जैसी प्रक्रियाओं में भाग लिया। अधिष्ठाता प्रो. धनलक्ष्मी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रयोगशाला की स्थापना से विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा और उन्हें फॉरेंसिक साइंस के क्षेत्र में अनुसंधान के नए अवसर मिलेंगे। फॉरेंसिक साइंस विभाग शैक्षणिक ज्ञान और व्यावहारिक प्रशिक्षण दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। अप्रैल माह में छात्रों को पोस्टमार्टम हाउस (मॉर्चरी) का भ्रमण भी करवाया गया, जिससे उन्हें वास्तविक परिस्थितियों का अनुभव प्राप्त हुआ।

प्रोग्राम समन्वयक डॉ. नागेन्द्र सिंह ने भी अपराध को सुलझाने में छात्रों के प्रयास कि सराहना की। कार्यक्रम में फैकल्टी सदस्यों एवं छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. ललिता मेहरा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। क्राइम सीन गतिविधि की व्यवस्था बी.एससी. फॉरेंसिक साइंस के छात्रों वर्षा चौहान, साक्षी, श्वेता तिवारी, आर्यन भारद्वाज, सुप्रीत प्रजापति, इशू और एंजेल द्वारा की गई। यह आयोजन स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी की ओर से फॉरेंसिक शिक्षा को एक नए स्तर पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!