Blog
कनारसी ने जुनेदपुर को रोमांचक मुक़ाबले में 2 विकेट से दी शिकस्त
दनकौर:ध्रुव क्रिकेट ग्राउंड पर कनारसी व जुनेदपुर के बीच चल रही क्रिकेट मैच में कनारसी ने जुनेदपुर को 2 विकेट हराया सुमित नागर को मैन आफ़ दी मैच का पुरस्कार दिया गया जुनेदपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 19.2 ओवरों में 120/10 का लक्ष्य दिया जिसे कनारसी ने 18.2ओवर में 123/8 जीत हासिल की शानदार गेंदबाज़ी करते हुए अंकित नागर,ललित नागर ने 2-2 विकेट झटके कप्तान दीपक नागर के नेतृत्व में टीम ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया।बल्लेबाज सोनू निगम ,हरीश विकास प्रधान ,लोकेश, तुषार अन्य खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफ़ी व 51000 रुपए की धन राशि अपने नाम की।