दनकौर

कनारसी ने जुनेदपुर को हराया, विजेता टीम को 51000 रुपए और ट्रॉफ़ी से किया गया पुरस्कृत

दनकौर:नौएडा स्थित कसाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुक़ाबले में कनारसी ने जुनेदपुर को 9 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की विजेता टीम को 51000 रुपए और ट्रॉफ़ी से पुरस्कृत किया गया

कनारसी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 7 विकेट पर 166 रन बनाए ।जिसमे मैन आफ़ दी मेच प्रिंस नागर ने 44 रन की पारी खेली मोहित भाटी ने 41 रन बनाए जुनेदपुर की तरफ़ से नंदू-सौरभ ने 2 -2 विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए जुनेदपुर की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन बनाए जुनेदपुर की तरफ़ से मनीष ने 71 रन बनाये कनारसी की तरफ़ से सुमित,ललित ,अंकित ,लोकेश ने शानदार गेंदबाज़ी की ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!