कावड़ यात्रा त्याग, तपस्या और श्रद्धा का महान पर्व-श्यौपाल सिंह

बुलंदशहर:बुलंदशहर में वहलीमपुरा नहर पर भोले बाबा के स्वरूप सम्मानित कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करते हुए कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी श्यौपाल सिंह ने कहा कांवड़ियों का सम्मान करना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है
श्यौपाल सिंह ने कहा भोले बाबा के परम भक्त कांवड़ियों की कावड़ यात्रा में अद्भुत त्याग तपस्या और श्रद्धा होती है हर कावड़िया में भोले बाबा का स्वरूप होता है कांवड़ियों की इस घोर तपस्या से पूरे मानव जगत का कल्याण होता है संयुक्त किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष करणवीर सिंह सिरोही ने कहा की कांवड़ियों की सेवा करते वक्त ऐसी अनुभूति होती है जैसे भोले बाबा की सेवा कर रहे हैं कावड़ियों की तपस्या और आस्था को नमन करते हुए करणवीर सिंह ने कहा की कॉवडियों की यह तपस्या भारत के हर नागरिक को सुख शांति और समृद्धि प्रदान करती है। कार्यक्रम में अजय सिरोही, विकास सिरोही ,नीटू सिरोही ,जितेंद्र सिरोही, धर्मेंद्र सिरोही आदि लोग शामिल रहे
रिपोर्ट-संजय गोयल सह संपादक ग्लोबल न्यूज 24×7