औरंगाबाद( बुलंदशहर ) विजयदशमी पर्व पर शनिवार की रात्रि में सतीश चन्द्र के घासमंडी स्थित आवास पर खाटूश्यामजी का संकीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सतीश चंद्र निखिल सिंघल एवं पलक सिंघल ने बाबा की अखंड ज्योति प्रचण्ड करके पूजा अर्चना करने के साथ किया। तत्पश्चात श्री श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल के लोकप्रिय स्थानीय गायक कलाकारों ने गणेश वंदना गुरु वंदना सरस्वती वंदना करते हुए भक्ति गीतों की श्रंखला शुरू की। भक्ति गीतों पर श्रृद्धालु भक्ति रस में डूबकर जमकर थिरके। अजय गोयल,पवन सैनी, हिमांशु, सुरेश चंद्र पंसारी राजेन्द्र पंसारी राजीव गुप्ता संजय सिंघल आदि ने भक्ति गीतों का अजब समा बांधा।
कार्यक्रम का संचालन हिमांशु सिंघल ने किया।
मोरछडी,आरती, भोग और प्रसाद वितरण के साथ मध्य रात्रि में कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर कैलाश कुमार अग्रवाल,राजेश गोयल ,मुकेश कुमार, विशाल वर्मा,अमन गिरी, रोहित कुमार, अभिषेक कुमार , गौरव गर्ग, अभिषेक सिंघल, रूपेश चावला, नितिन कुमार राजीव कुमार नमन अग्रवाल,लवी कुमार विशाल, विशाल कंसल, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल