किसान एकता महासंघ ने हर्षोलस से मनाया देश का 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस

दनकौर: शुक्रवार को किसान एकता महासंघ के कार्यकर्ताओं ने देश की आज़ादी की 79 वीं वर्षगांठ पर डूंगरपुर रीलका स्थित कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण करके शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह दिन हमें हमारे कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का अहसास कराता है। आज हम देश की सभी महान विभूतियों को नमन करते हैं और उनके बलिदान को बुलाया नहीं जा सकता। इस आजादी को पाने के लिए हमारे कितने ही देशभक्त नौजवानों ने अपने बलिदानों की आहुति दी राजगुरु सुखदेव भगत सिंह यह कहते हुए फांसी के तख्ते पर झूल गए सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है हमें अपने देश की अखंडता को बनाए रखते हुए हमारे नौजवानों के अंदर देशभक्ति का जुनून पैदा होना चाहिए देश पर अपनी जान न्यौछावर करने भारत मां के सपूतों को याद करना चाहिए,
इस मौके पर रमेश कसाना,पप्पू प्रधान,इंद्रपाल सिंह,रवि नागर,डॉ जाफर खान,अमित नागर,देवेंद्र प्रधान,अतर सिंह प्रधान,उमेद कसाना,धर्मपाल पायलट,आजाद कसाना,कर्मवीर भाटी, राकेश चौधरी,अरविंद सेक्रेटरी,सुभाष कसाना,प्रवीण पहलवान,गजराज कसाना,बिरम सिंह कसाना,नीरज कसाना,हरेंद्र कसाना, संजय कसाना,जिले कसाना,लीला ठाकुर संदीप कसाना,गिर्राज कसाना,मदन कसाना, प्रदीप कसाना,कुलदीप राजपूत,साजिद प्रधान,कपिल शर्मा,रमेश शर्मा, ठाकुर बलजीत सिंह,सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे