किसान एकता महासंघ ने महापंचायत को सफल बनाने के लिए ननुआ का राजपुर व अमरपुर गांव में लोगों से किया जनसंपर्क

दनकौर: किसान एकता महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह व राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना के सानिध्य में ननुआ का राजपुर गांव के अजब सिंह के आवाज पर एवं अमरपुर गांव में विशंभर के आवास पर बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता अजय पाल सिंह नागर एवं संचालन अरविंद सेक्रेटरी ने किया इस दौरान प्रदेश के प्रभारी पप्पू प्रधान ने बताया किसानो की समस्याओं को लेकर 30 जुलाई को सलारपुर अंडरपास पर किसान एकता महासंघ के बैनर तले एक महापंचायत होगी जिसको लेकर गांव -गांव जाकर लोगों से जनसंपर्क किया जा रहा है भारी तादात में महापंचायत को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील की जा रही है ,
इसी कड़ी में आज ननुआ का राजपुर गांव एवं अमरपुर गांव में लोगों से महापंचायत में पहुंचने का आह्वान किया गया अमरपुर गांव में हुई बैठक में संगठन का विस्तार भी किया गया जिसमें विपिन नागर को जिला सचिव, राहुल नागर युवा जिला उपाध्यक्ष, विक्रम नागर तहसील सचिव, डॉ ललित नागर को जिला प्रभारी चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं प्रेम सिंह नागर व रामप्रसाद सिंह को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया नवनियुक्त पदाधिकारी को पूरी ईमानदारी पर निष्ठा से संगठन हित में कार्य करने की शपथ दिलाई गई इस मौके पर चौधरी बाली सिंह,रमेश कसाना,पप्पू प्रधान,राजवीर ठेकेदार इंद्रपाल सिंह, कर्मवीर भाटी, अरविंद सेक्रेटरी, गजराज कसाना, ब्रह्म सिंह कसाना, संजय कसाना, ठाकुर बलजीत सिंह, देवेंद्र दरोगा जी, ओम प्रकाश नागर सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे,