दनकौर

किसान एकता महासंघ 5 दिसंबर को जेवर टूल पर सौंपेगा ज्ञापन

दनकौर :रविवार को किसान एकता महासंघ की बैठक दनकौर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले चपरगढ़ गांव में धर्मवीर सिंह के आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना के नेतृत्व में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता सत्तन खटाना व संचालन राकेश चौधरी ने किया संगठन के युवा राष्ट्रीय महासचिव अमित नागर ने बताया बैठक में किसानों के मुद्दों को लेकर चर्चा हुई

सर्वसम्मति से बैठक में निर्णय लिया गया 5 दिसंबर को जेवर टूल पर किसानों को आईडी के आधार पर टोल फ्री के संबंध में ज्ञापन सौपा जाएगा बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने बताया बैठक में सर्वसम्मति से संगठन का विस्तार किया गया जिसमें ओमेंद्र सिंह को जिला उपाध्यक्ष, हरि सिंह जिला सचिव, तेजवीर सिंह तहसील उपाध्यक्ष,राज खटाना जिला उपाध्यक्ष युवा, भगवत बीडीसी तहसील सचिव,प्रमोद एवं पेमी सिंह को जिला कार्यकारिणी सदस्य तथा रामकुमार को ग्राम अध्यक्ष चपरगढ़ मनोनीत किया गया सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को पूरी ईमानदारी वह निष्ठा से संगठन हित एवं किसान हित में कार्य करने की शपथ दिलाई गई इस मौके पर रमेश कसाना,पप्पू प्रधान, राकेश चौधरी,मास्टर इंद्रपाल सिंह,धर्मवीर बीटन,ओमकार नागर,रवि नागर,अरविंद सेक्रेटरी,मनवीर नागर,पंकज नागर,हरेंद्र कसाना,अमित नागर,नीरज कसाना, गंगाराम मुंजखेड़ा,साजिद खान,कुलदीप राजपूत,विकास कसाना,सविंदर कसाना, गिरिराज कसाना,पंकजकसाना,सरजीतकसाना,सलाउद्दीन,जावेद,जितेंद्र भाटी, नवल खारी शाहदरा,संगीत कसाना सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!