किसान एकता महासंघ 10 जनवरी को यमुना प्राधिकरण पर सौपेगा ज्ञापन

दनकौर: बृहस्पतिवार दिनांक 9 जनवरी को किसान एकता महासंघ की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ रमेश कसाना के नेतृत्व में कैम्प कार्यालय डूंगरपुर रीलखा पर सम्पन्न हुई इस दौरान संगठन के ज़िलाध्यक्ष अरविन्द सैकेटरी ने बताया 23 दिसम्बर को जेवर टोल पर 8 सूत्री मांगों को लेकर किसान एकता महासंघ के नेतृत्व पंचायत का आयोजन किया गया था पंचायत में जेवर टोल मैनेजर अनुज चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया था ज्ञापन के माध्यम से सभी मांगों को लेकर 15 दिनों का समय दिया गया लेकिन 15 दिन बितने पर भी किसानों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया गया संगठन के खिलाफ वादाखिलाफी कि गयी है जो किसी भी किमत पर बर्दाश्त योग्य नहीं है जिसके विरोध ज़ेवर टोल पर जल्द ही बड़े आंदोलन घोषणा की जाएगी मांगें पूरी नही होने तक अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा एवं टोल फ्री भी किया जाएगा इन्हीं समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन कल दिनांक 10 जनवरी को सुबह 11 बजे यमुना प्राधिकरण सक्षम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा इस मौक़े पर मा इंद्रपाल, ओमकार नागर,राजवीर ठेकेदार,डा जाफर खान,राकेश चौधरी,अमित नागर,गजराज कसाना, गिर्राज कसाना,कर्मवीर भाटी,हरेन्द्र कसाना,जितेंद्र भाटी,टीकू नागर,नदीम बिडीसी,विपीन खटाना,देवेंद्र कसाना,टिटू कसाना,संजय कसाना,आमिर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे,