किसान एकता संघ ने धूम-धाम से मनाया देश का 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस

दनकौर : 15 अगस्त को देश की आज़ादी की 79 वीं वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर किसान एकता संघ के कैम्प कार्यालय दनकौर पर चौ. राजेंद्र प्रधान ने तिरंगा फहराकर सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा संगठन के समस्त पदाधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्षोल्लास के साथ आज़ादी का जश्न मनाया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने अपने संबोधन में कहा कि आज हमारे देश की आज़ादी के 78 वर्ष पूर्ण हो गये हैं देश को आज़ाद कराने में अपना पूरा जीवन न्यौछावर करने वाले महान विभूतियों को हम नमन करते हैं। देश का प्रत्येक नागरिक अमन शांति व आपसी भाईचारे के साथ देश की एकता तथा अखंडता को बनाये रखते हुई जीवन जियें यह हमारे महापुरुषों को सच्ची श्रद्धॉंजलि होगी।
इस मौक़े पर चौ सोरन प्रधान,श्रीकृष्ण बैसला, मेहरबान अली, विक्रम नागर, उमरू प्रधान, वीरेंद्र नागर, पप्पे नागर,नैन सिंह, करतार नागर, देशराज नागर, , नागर,सहदेव भाटी,कमल यादव,निजाम,अनवर अली,,जीतन नागर,,जयप्रकाश नागर,,हेमराज बीडीसी, परवेज अली, चांद मोहम्मद,अकरम खान , अनिल नागर ,अजीत नागर, सचिन नागर, कृष्ण पंडित जी,गोलू , सुभाष भाटी, गंगाराम,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे,