किसान एकता संघ ने 22 नवंबर से किसान अधिकार पैदल यात्रा जागरूकता हेतु की बैठक

ग्रेटर नोएडा:किसान एकता संघ ने जनसंपर्क अभियान के तहत 22 नवंबर को जेवर से चलकर सूरजपुर कलेक्ट्रेट पर आने वाली किसान मजदूर अधिकार पैदल यात्रा के बारे में जागरूक करने के लिए आज डेरीन खूबन और अटटा फतेहपुर गांव में बैठक की और क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर किसान मजदूर अधिकार पैदल यात्रा में गांव वालों से अधिक से अधिक संख्या में आने का अनुरोध किया। युवाओं ने व गांव वालों ने भारी संख्या में आने का आश्वासन दिया,
इस मौके पर चौ सोरन प्रधान, देशराज नागर, श्री कृष्ण बैसला, संजय प्रधान, आसिफ प्रधान, भूपेंद्र नागर, प्रमोद शर्मा, विक्रम नागर,पप्पे नागर, उम्मेद एडवोकेट, जेपी नागर, सल्लन पहलवान, डॉ इमरान खान, डॉ इरफान खान,उमरू प्रधान, रोहित गौतम ,जीतन नागर, दुर्गेश शर्मा,जोरा भाटी, सुरेंद्र चपरगढ, सचिन नागर, अखिलेश प्रधान आदि लोग मौजूद रहे,





