किसान एकता संघ संगठन ने की अमरपुर गांव में बैठक

दनकौर :आज किसान एकता संघ संगठन की बैठक अमरपुर गांव में हुई।जिसकी अध्यक्षता बाबा अतर सिंह ने की व संचालन पं प्रमोद शर्मा प्रदेश अध्यक्ष ने किया। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देशराज नागर ने बताया कि प्राधिकरण पर बार बार पंचायत व धरना करने के बाद भी किसानों की समस्या हल नहीं हुई है आबादी बैकलीज,64.7% अतिरिक्त मुआवजा, गांवों में सडके नाली खड़ंजे किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सोरन प्रधान ने कहा कि इस बार 22 नवंबर से जेवर से शुरू होकर किसान अधिकार पैदल यात्रा में हजारो लोग शामिल होंगे जो दनकौर बिलासपुर होते हुए 25 नवंबर को सूरजपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे। और अपने हक अधिकार की लडाई में तब तक लड़ेंगे जब तक उनका अधिकार मिल नहीं जाता। गांव वालों ने आश्वासन दिया कि गांव से अधिक संख्या में लोग पैदल यात्रा में पहूचेंगे।
इस मौके पर चौ सोरन प्रधान, श्रीकृष्ण बैंसला, देशराज नागर, राजसिंह ठेकेदार,संजय प्रधान,मोहनपाल नागर,पं प्रमोद शर्मा, जेपी नागर, पप्पे नागर,जोरा भाटी, अनिल नागर, सुभाष भाटी,जीतन नागर, शब्बीर खान,आतिफ अली, आदि लोग मौजूद रहे।






