किसान एकता संघ ने भरी यमुना प्राधिकरण के खिलाफ हूंकार

दनकौर : किसान एकता संघ की बैठक पंजाये वाले मन्दिर ऊंची दनकौर पर नारायण सैनी जी की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष पप्पे नागर ने किया बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सोरन प्रधान जी ने बताया कि यमुना प्राधिकरण से संबंधित क्षेत्र में लोगो की आबादी निस्तांतरण की समस्याओं को लेकर क्षेत्र के किसान क्षेत्रिय विधायक और सांसद का घेराव करेंगे। बहुत जल्द क्षेत्र के लोग अपनी आबादी निस्तांतरण की समस्या को लेकर विधायक और सांसद को भी ज्ञापन देंगे और समस्या का समाधान न होने पर आने वाले चुनाव में भाजपा का बहिष्कार करेंगे। क्योंकि चुनाव के समय जनप्रतिनिधि बड़े बड़े वादे करते हैं और जीतने के बाद क्षेत्रिय समस्याओ की तरफ ध्यान नहीं देते इसलिए अबकी बार काम नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ फरवरी माह में यमुना प्राधिकरण पर विशाल पंचायत करेंगे और जबतक समस्या का समाधान नहीं हो जाता किसान वापस नहीं लौटेंगे।।
इस मौक़े पर चौ सोरन प्रधान, देशराज नागर, दुर्गेश शर्मा, श्रीकृष्ण बैंसला,राजसिंह ठेकेदार, सतवीर भाटी,जेपी नागर, पप्पे नागर,जीतन नागर,जोरा भाटी, कृष्ण मास्टर, सुरेंद्र चपरगढ़,उमरु प्रधान, उम्मेद एडवोकेट, मनोज नागर, अखिलेश प्रधान, सचिन नागर, ओमवीर ,अजय ठाकुर, गंगाराम,दीपू सैनी, राकेश सैनी, गुड्डू एडवोकेट, प्रमोद सैनी, सुभाष सैनी, धारा नागर,हरिश सैनी,बबलू सैनी,ललित सैनी ,सोनू सैनी,संजय सैनी, प्रमोद नागर, अर्जुन सैनी, लक्ष्मण सैनी सहित आदि लोग उपस्थित रहे,







