दनकौर
जेवर टोल प्रशासन की मनमानी के खिलाफ किसान एकता संघ ने सौंपा ज्ञापन

जेवर : बृहस्पतिवार 16 अक्टूबर को किसान एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में आज जेवर टोल प्रशासन की मनमानी के खिलाफ जेवर टोल प्रशासन के सुपरवाइजर प्रमोद कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गांवों में युवाओं के बेरोजगारी की समस्या किसानो की आबादी की समस्या, 64% की समस्या, बैक लीज की समस्या के बारे में लोगों कों जागरूक करेंगे।।
इस मौके पर देशराज नागर, श्रीकृष्ण बैंसला, भूपेंदर नागर,विक्रम नागर, पप्पे नागर, जेपी नागर, जोरा भाटी, अखिलेश प्रधान ,अरूण खटाना, सचिन नागर,जीतन नागर, हिमाचल कसाना,सोबी नागर, परवेज खान, फिरोज खान,आदि लोग मौजूद रहे।।





