अनाज मंडी में लगने वाली हाई मास्क लाइट को रातों रात बदलकर दूसरी जगह बाहर सड़क पर लगाया

दनकौर: सोमवार को किसान एकता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ रमेश कसाना ने अपने प्रेस नोट में मीडिया को बताया पूर्व 9 महीने पहले किसानों की मांगों पर अनाज मंडी के लिए एक हाई मास्क लाईट लगवाने के लिए एक माँग पत्र दिया था लाईट लगाने के लिए यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ ने लाईट लगाने के लिए निर्देशित कर दिया गया था करीब 3 दिन पहले भी एक ज्ञापन ओएसडी शैलेंद्र सिंह को ज्ञापन भी सौंपा था ओएसडी ने लाईट को लगाने के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया था क़रीब 2 दिनों पहले अनाज मंडी के अन्दर लाइट को लगाने का सामान एवम् फाउंडेशन बनकर तैयार हो गया था लेकिन कल रात्रि के समय मे अनाज मंडी से फाउंडेशन को उखाड़ कर अनाज मंडी से दूर नाले मे लगा दिया गया जिसका किसानों एवम् मंडी कर्मचारियों में काफी रोष है जिसके विरोध में कल किसान एकता महासंघ संगठन एवम् संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व मे मुख्य कार्यपालक अधिकारी से मुलाक़ात करेंगे,