यमुना प्राधिकरण की गलत नितियों के कारण किसान एकता संघ जल्द करेगा बड़ा आन्दोलन

दनकौर : आज किसान एकता संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौ देशराज नागर के नेतृत्व में ऊंची दनकौर में किसान एकता संघ की बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सोरन प्रधान जी ने बताया कि यमुना प्राधिकरण से संबंधित क्षेत्र में लोगो की आबादी निस्तांतरण की समस्याओं को लेकर बहुत जल्द एक बड़ा आंदोलन करेगी। पिछले कई सालों से किसान यमुना प्राधिकरण पर पंचायत करते रहे हैं जिससे हर बार अधिकारी पंचायत में आश्वासन देते रहे हैं। अबकी बार किसान एकता संघ आर- पार की लडाई लडेगा। जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक किसान वापस घर नहीं लौटेगा। इस मौक़े पर चौ सोरन प्रधान, देशराज नागर, दुर्गेश शर्मा, राजसिंह ठेकेदार, महिपाल अधाना,जेपी नागर,सोबी नागर,दीपू सैनी, राकेश सैनी, गुड्डू एडवोकेट, प्रमोद सैनी,कलुआ पं, इन्द्रजीत नागर,हरिश सैनी,बबलू सैनी,ललित सैनी ,सोनू सैनी,संजय सैनी,करन नागर, अर्जुन सैनी, ओमवीर नागर सहित आदि लोग उपस्थित रहे,







