किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा की यमुना प्राधिकरण में हुई बड़ी बैठक

ग्रेटर नोएडा:आज किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा की बैठक राष्ट्रीय संयोजक विनय तालान के नेतृत्व प्राधिकरण के सभागार में सम्पन्न हुई इस सम्बन्ध में सगठन के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण नागर ने कहा की किसानों की 10 % भूखंड नया भूमि अधिग्रहण क़ानून को लागू करने किसानों की आबादी बैकलीज एवं शेष बचे किसानों को 64.7% अतिरिक्त मुआवज़ा आगरा तक यमुना प्राधिकरण से प्रभावित सभी किसानों को समान दर पर मुआवज़ा मिले एवं इंटरचेंज से प्रभावित किसानों को मुआवज़ा एवं भूखंड देने सहित ग्राम विकास से संबंधित सभी समस्याओं पर सीईओ राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह एडीएमएलए बच्चू सिंह तहसीलदार प्रतीक सिंह सदर ओएसडी अजय शर्मा जीएम प्रोजेक्ट राजेंद्र भाटी सहित जिला प्रशासन एवं प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे जिसमें सभी मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा हुई है
इस संबंध में प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने आश्वस्त किया है कि किसानों की सभी समस्या जायज़ है प्राधिकरण स्तर की सभी समस्याओं का निस्तारण चल रहा है जेपी से प्रभावित किसानों अतिरिक्त मुआवजा 10% भूखण्ड एवं आबादी बैक लीज़ की संस्तुति के लिए शासन स्तर पर वार्ता चल रही है जल्द ही आगामी बोर्ड बैठक में सभी मुद्दों को निस्तारित किया जाएगा 10 गांवों को स्मार्ट विलेज के तहत विकसित किया जा चुका एवं 10 गांवों में निर्माण कार्य चल रहा है किसानों को मिलने वाले 7% भूखंड का कार्य तेज़ी से चल रहा है कई गांवों का ड्रा संपन्न कराया जा चुका है जल्द ही बचे शेष गांवों को ड्रॉ कराकर भूखंड दिये जायेगे इस सम्बंध में सगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने कहा की वार्ता सकारात्मक रही है जल्द तीनो प्राधिकरणों एवं जिला प्रशासन के साथ जॉइंट मीटिंग होगी,
इस मौके पर प्रताप नागर ,लौकेश भाटी ,विनय तालान ,आशु अटटा विनोद मलिक,विपिन कसाना,सरोज भाटी कृष्ण नागर विनोद कसाना,उमेश राणा,सतपाल नागर,धीरज एडवोकेट,कपिल नागर ,बीरन नागर आदि लोग मौजूद रहे,