किसानो की समस्याओं को लेकर किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा ने जेवर तहसील पर की पंचायत
ग्रेटर नोएडा:आज किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज़ेवर तहसील पर पंचायत की जिसकी अध्यक्षता विजयपाल सिंह एवं संचालन राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण नागर ने किया इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विकास प्रधान ने कहा कि आज किसानों की 11 सूत्रीय माँगो को लेकर जेवर तहसील पर पंचायत की जिसमें जेवर एयरपोर्ट में तीसरे एवं चौथे चरण मे होने वाले भूमि अधिग्रहण को भूमि अधिग्रहण क़ानून 2013 के तहत मुआवज़ा विस्थापित परिवारों को दस लाख रुपये प्रति परिवार हाईवे के समीप जेवर तक सर्विस रोड किसानों के बच्चों को कम्पनियों मे 50 % कोटा तहसील के कर्मचारियों के द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है संगठन के सयोजक विनय तालान ने कहा की जन्म प्रमाण पत्र वारिसान और आदि दस्तावेजों के लिए लगातार रिश्वतख़ोरी बढ़ रही है यूपीपीसीएल द्वारा किसानों पर फ़र्ज़ी मुक़दमे यमुना प्राधिकरण के किसानो की आबादी बैकलीज एवं विकसित भूखंड और जनपद गौतमबुद्ध नगर के किसानो को सर्किल रेट बढ़ाने को लेकर महापंचायत की संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लौकेश भाटी ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने पंचायत को रोकने की ख़ूब कोशिश की लेकिन संगठन के कार्यकर्ताओं ने जज्बे के साथ पुलिस की योजना को नाकाम कर दिया पंचायत मे प्रशासन की तरफ़ से ज्ञापन लेने पहुँचे आर के बाबू सब रजिस्ट्रार कोतवाल दनकौर मुनेनदर सिंह एसएचओ बीटा टू विद्युत गोयल को जिलाधिकारी के नाम 11 सूत्रीय माँगो का ज्ञापन सौंपा और सात दिन का समय प्रशासनिक अधिकारियों को दिया अगर सात दिन के अंदर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो संगठन बड़ा आंदोलन करेगा
इस मौक़े पर राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी प्रताप नागर तेजवीर भगत जी कृष्ण नागर लौकेश भाटी नासिर प्रधान ज़ुबैर भाटी हाजी जी गोफी कोडली हरेन्द्र नागर विनोद मलिक आशु अटटा पूनम भाटी लीलू गुरूजी रफ़ीक क़ुरैशी नरेंद्र भाटी प्रदीप भाटी घनेनदर सिह मनोज शर्मा अब्दुल नईम राजकुमार हरेंद्र अंतरी राशिद खा विपिन नागर विपिन कसाना अनुज नागर सुमित नागर प्रमोद भाटी शुभम चेची गौरव चौधरी मनीष नागर मनीष खारी निक्की भाटी नरेंद्र भडाना योगेश नागर प्रमोद साबोता महेश भाटी हरीश कसाना सहित आदि लोग मौजूद रहे !