धरने पर बैठे किसानों को किसान यूनियन (अजगर) ने दिया समर्थन
दनकौर:आज दसवे दिन सालारपुर मकनपुर मार्ग के समर्थन मे भारतीय किसान यूनियन (अजगर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवीर नागर ने अपने संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता के साथ जोर शोर से सालारपुर के धरना दे रहे ग्रामीणों का समर्थन किया व भारतीय किसान यूनियन चडूनी के जिलाध्यक्ष इरफान प्रधान ने अपना समर्थन दिया और कहा ग्रामीण की मांग जायज है लेकिन तानाशाह यमुना प्राधिकरण के अधिकारी ग्रामीणो की आवाज को दबाना चाहते है जिसे बर्दाश्त बिल्कुल भी नही किया जायेगा ग्रामीण की एक ही मांग है रास्ता सीधा व 24 मीटर चौड़ा दिया जाये ।
पंचायत की अध्यक्षाता उदयवीर बाबा ने की जिसका संचालन सुनील चौहान ने किया इस मौके पर संजय, धर्मवीर दनकौर फरमान खान,रेश्मा खान, केहर प्रधान, राजकरन, राजेन्द्र, अट्टा अदित्य शर्मा मकनपुर, सुरेश, प्रभू नागर, सुकपाल नोरंगपुर, मास्टर नेपाल कसाना,लोकगायक उधम नागर, नीरज सरपंच, आसिफ मेंहदीपुर, गोपीचन्द बिरोन्डी, मनोज चन्दीला, प्रताप राजवीर, जगदीश प्रधान खेरली भाव ,राममेहर प्रधान बल्लूखेडा, राजमल खटाना, जीतानाथ, भिकारी प्रधान, हीरालाल ,विशमवर, रणवीर,सतपाल ,सुभाष, सतीश नागर, विक्की चन्दीला, वीरेन्द्र, अशोक फौजी,कन्हैया भगत जी, भगवानसिह, महावीर आदि सैकडो ग्रामीण मौजूद रहे,