कोड़ा शमसाबाद अस्थाई गौशाला में तार काट कर गौवंश चुराने का असफल प्रयास
केयर टेकर को पीटकर फरार हुए बदमाश ,पुलिस ने बताया मामला झूठा

औरंगाबाद( बुलंदशहर )कोड़ा शमसाबाद की अस्थाई गौशाला में बुधवार की रात्रि में गौवंश चुराने का असफल प्रयास किया। तार काट कर गौशाला में घुसे बदमाश केयर टेकर की पिटाई कर भाग निकले। ग्राम प्रधान ने दो युवकों को नामजद करते हुए चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। दूसरी ओर पुलिस ने मामला झूठा बताया है।
ब्लाक जहांगीराबाद अंतर्गत ग्राम कोड़ा शमसाबाद की अस्थाई गौशाला में बुधवार की रात में कुछ लोगों ने तार काटकर गौवंश चुराने का प्रयास किया। गौशाला में मौजूद केयर टेकर मुकेश पुत्र रमेश ने उन्हें टोका तो उन्होने उसके साथ मारपीट की उसकी टार्च तोड़ दी और भाग निकले। ग्राम प्रधान योगेन्द्र सिंह ने पुलिस को लिखित तहरीर दी जिसमें ग्राम भीकनपुर निवासी दो युवकों को नामजद किया तथा दो अज्ञात बताये।
थाना प्रभारी राम नारायण सिंह ने बताया कि गौशाला में काफी समय से अव्यवस्थाओं की शिकायतें लगातार अधिकारियों से की जा रही थी। पिछले कुछ दिनों पूर्व भी अनेक लोग थाने पर गौ शाला में तमाम अव्यवस्थाओं की शिकायतें करने आये थे। जिसके चलते ग्राम प्रधान और केयर टेकर ने मिलकर गौ वंश चोरी का फर्ज़ी नाटक रचा है। जांच पड़ताल जारी है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल