औरंगाबाद( बुलंदशहर) सरस्वती विद्यामंदिर उ मा विद्यालय शिवनगर में जन्माष्टमी महोत्सव शनिवार को मनाया गया। एलकेजी और यूकेजी के भैया बहिनों ने राधा रानी और कन्हैया लाल के स्वरूप धारण किए और बाल कृष्ण की लीलाओं का शानदार प्रदर्शन किया। सेवा निवृत्त स्वास्थ्य अधिकारी दयावती ने बतौर मुख्य अतिथि मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन किया। मुख्य वक्ता प्रज्ञा गुप्ता ने बच्चों को भगवान कृष्ण के जन्म,बाल लीलाओं राक्षसों का संहार और कंस बध की जानकारी दी।
प्रधानाचार्य बालक राम शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में अपनी संस्कृति के प्रति जागरूकता पैदा करना और उसके संरक्षण के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए आचार्य अभिषेक कुमार ने कहा कि बच्चों में कुछ करने और अपनी संस्कृति और पूर्वजों को समझने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। मुख्य अतिथि और प्रधानाचार्य ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। तमाम स्टाफ मौजूद रहा।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल