बुलन्दशहर
जी एस टी कार्यशाला औरंगाबाद में 24 सितंबर को
जी एस टी अधिकारी करेंगे व्यापारियों का शंका समाधान

औरंगाबाद (बुलंदशहर )व्यापारी एवं उपभोक्ता जागरूकता अभियान के अंतर्गत राज्य कर विभाग बुलंदशहर द्वारा विशेष कार्यशाला बुधवार 24 सितंबर को गौरव अग्रवाल एडवोकेट के स्याना रोड़ स्थित कार्यालय पर दोपहर दो बजे आयोजित की जायेगी। कार्यशाला में राज्य कर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी डिप्टी कमिश्नर बाबुलेश तिवारी, अस्सिटेंट कमिश्नर प्रदीप पटेल और कर अधिकारी योगेन्द्र व्यापारियों के हित में योजनाओं,कम किए गए जी एस टी दरों तथा अन्य उपयोगी जानकारी देंगे।
आयोजक गौरव अग्रवाल एडवोकेट ने तमाम व्यापारियों से शिविर में भाग लेने और अपनी शंका समाधान कराये जाने का आग्रह किया है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल