राम रावण युद्ध के पश्चात किया गया लंकेश का पुतला दहन
ईलना परवाना में हुआ रावण दहन,विधायक पुत्र डॉ रुपेश लोधी रहे मुख्य अतिथि

औरंगाबाद (बुलंदशहर )लोक किसान इंटर कालेज ईलना परवाना के मैदान में शुक्रवार को रावण दहन किया गया। स्याना विधायक देवेंद्र लोधी के पुत्र डॉ रुपेश लोधी ने बतौर मुख्य अतिथि तीर चलाया जबकि ग्राम प्रधान श्यौराज सिंह लोधी विशिष्ट अतिथि रहे,
क्षेत्रीय रामलीला कमेटी परवाना महमूदपुर के तत्वावधान में लोक किसान इंटर कालेज ईलना परवाना के मैदान में शुक्रवार को विशाल रावण मेला लगाया गया। परवाना पंचायत घर से रामा दल और रावण दल अपने अपने रथों पर सवार होकर युद्ध के लिए ढोल नगाड़े बजाकर निकले। काली जी के चार स्वरुपों ने भी अपने लांगुरियों के साथ भगवान श्री राम का साथ देने के लिए युद्ध के मैदान के लिए प्रस्थान किया। कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र उर्फ जीतू लोधी ने राम जी की आरती उतार कर शुभारंभ किया। बाड़े में राम रावण के बीच घोर संग्राम हुआ। बतौर मुख्य अतिथि डॉ रुपेश लोधी ने अग्नि बाण चला कर लंकेश के पुतले का दहन किया। ईलना परवाना का मेला देखने आसपास के देहात से हजारों लोग जमा हुए। इस अवसर पर विशाल मेला लगाया गया जिसमें बड़ी तादाद में लोगों ने अपनी जरूरत की चीजें खरीदी। चांट पकौड़ी मिष्ठान खेल खिलौने आदि की जमकर बिक्री हुई। आयोजकों ने मुख्य अतिथि डॉ रुपेश लोधी और विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान श्यौराज सिंह लोधी को पगड़ी पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । हजारों लोगों ने मेले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। औरंगाबाद व खानपुर थानों की पुलिस सुरक्षा में तैनात रहीं।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल