राजस्थान

खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों के गेहूं में बड़ा घपला राशन डीलर ने 98.29 क्विंटल गेहूं का किया गबन  

राशन डीलर पवन पचार ने किया 98.29 क्विंटल सरकारी गेंहू का गबन, रसद विभाग की जांच में हुआ खुलासा, रसद विभाग ने थाने में दी रिपोर्ट 

हनुमानगढ:राजस्थान में राशन डीलरों का काला कारोबार चल रहा है. प्रदेश में लगातार राशन डीलर्स का भ्रष्टाचार सामने आ रहा है. हालांकि प्रशासन द्वारा भ्रष्ट राशन डीलरों पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसके बावजूद सिस्टम में सुधार नहीं हो रहा है. हाल ही में हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पण्डितांवाली की ग्राम सेवा सहकारी समिति में संचालित उचित मूल्य दुकानदार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थीयों को वितरण के लिए आए हुए करीब 98.29 किवंटल गेहूं का गबन कर खुर्द-बुर्द करने का मामला सामने आया है! वही रसद विभाग द्वारा राशन डीलर के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत पीलीबंगा थाने में मामला दर्ज कराया गया है जो अभी विचाराधीन है।

वहीं रसद विभाग हनुमानगढ़ से पुरूषोत्तम भाटीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर के सूचना के आधार पर 26 तारीख को हम यहां आए थे जांच के लिए और उस दिन जांच के लिए जिसमें गबन का मामला प्रथमदृष्टया प्रतीत हो रहा था और उसी के आधार पर हमने है जो है पीलीबंगा थाना में गेहूं गबन की। करने के संबंध में राशन डीलर पवन पचार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी उसी के रिलेटेड आज हम यहां पर आएं हैं और इसी ग्राम पंचायत के अन्य डीलर अमर सिंह मान को सुपुर्दगी में यह गेहूं हैंडोवर कर रहे हैं । ताकि जो सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सरकार का उद्देश्य है कि हर गरीब को गेहूं मिलता रहे।वह कार्य सुचारू रूप से चलता रहे। राशन उपभोक्ताओं को कोई परेशानी ना हो।बाकी जांच पुलिस प्रशासन स्तर पर विचाराधीन है,क्योंकि इसमें एफआईआर रजिस्टर करवा चुके हैं। वही इस मामले में ग्रामीणों ने डीलर के खिलाफ उचित कार्रवाई कर गबन की गई गेहूं वसुली करने की प्रशासन से मांग की है। वही मौके पर लालचंद उपाध्याय अध्यक्ष, नरसाराम जाखड़ उपाध्यक्ष,गोपाल राम जंगला, संजय जाखड़ ,कृष्ण लाल जाखड़ ,बसंत जाखड़, राहुल गोदारा ,संदीप पारीक, बलराम पारीक, पृथ्वीराज उपाध्य ,विक्रम जाखड़ ,राजेंद्र जाखड़ ,शंकरलाल, मोटाराम, ओम फड़ोलिया ,मांगीलाल आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

डी एल सारस्वत अनूपगढ़ की खास रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!