ग्रेटर नोएडा

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में एनसीसी वरिष्ठ विंग का शुभारंभ ,“एकता और अनुशासन” के मंत्र के साथ राष्ट्र निर्माण की दिशा में सशक्त पहल

ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के वरिष्ठ विंग (बालक एवं बालिका इकाई) का उद्घाटन समारोह बड़े उत्साह और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। यह इकाई 37 यूपी बटालियन एनसीसी, गाज़ियाबाद से संबद्ध की गई है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल संदीप पांडे, कमांडिंग ऑफिसर, 37 यूपी बटालियन एनसीसी ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में विद्यार्थियों को अनुशासन, नेतृत्व, राष्ट्रभक्ति और समाजसेवा के मूल्यों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि एनसीसी न केवल युवाओं को शारीरिक रूप से सशक्त बनाती है, बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार और सजग नागरिक बनने की दिशा में भी प्रेरित करती है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रोo राणा प्रताप सिंह ने विश्वविद्यालय में एनसीसी इकाई की स्थापना को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और राष्ट्रीय चेतना के विस्तार की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि एनसीसी युवाओं में आत्मविश्वास, देशभक्ति और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का एक उत्कृष्ट माध्यम है।

कार्यक्रम के दौरान गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय द्वारा राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत एक विशेष ऑनलाइन वीडियो संदेश प्रसारित किया गया। इसमें विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के प्रति सजग रहने, सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने और “साइबर प्रतिज्ञा” लेकर जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन एनसीसी प्रकोष्ठ, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय द्वारा किया गया। समापन सत्र में एनसीसी केयरटेकर डॉ. नितेश सिंह भाटी ने सभी अतिथियों, अधिकारियों और विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के अंत में “एकता और अनुशासन” के मूल मंत्र के साथ यह संदेश दिया गया कि एनसीसी नयी पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण के पथ पर अग्रसर करने का एक सशक्त माध्यम है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!