लक्ष्मण शक्ति की मनोहारी लीला का स्थानीय कलाकारों ने किया प्रदर्शन
लक्ष्मण शक्ति के उपरांत राम विलाप सुनकर हुईं आंखें नम भाजपा नेता सारांश मिश्रा और पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता ने किया लीला का शुभारंभ

औरंगाबाद( बुलंदशहर)रामलीला महोत्सव के अंतर्गत प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर स्थित रामलीला स्टेज़ पर सोमवार की रात्रि में स्थानीय कलाकारों ने लक्ष्मण शक्ति की मनोहारी लीला प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। राम विलाप की मार्मिक लीला देख पंडाल में बैठे सैंकड़ों नर नारियों की आंखें नम हो उठीं,
श्री राम लीला अभिनय मंडल के तत्वावधान में आयोजित रामलीला के चौदहवें दिन की लीला का शुभारंभ जहांगीराबाद से पधारे युवा भाजपा नेता सारांश मिश्रा एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। अपने संबोधन में सारांश मिश्रा कहा कि भगवान श्री राम जन जन के आराध्य देव हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्श अपनाने से हर इंसान का जीवन सफल हो जाता है। अतिथियों ने भगवान श्री राम के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर आरती उतारी और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मंडल अध्यक्ष योगेश कुमार अग्रवाल ने अतिथियों को पटका पहना कर भगवान श्री राम का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
मंडल के स्थानीय कलाकारों ने मेघनाथ लक्ष्मण युद्ध की लीला का मनोहारी प्रदर्शन किया। लक्ष्मण शक्ति होते ही पंडाल में सन्नाटा छा गया। राम विलाप सुनकर भावुक हुए दर्शकों की आंखों में आसूं उमड़ पड़े। सुषेण वैद्य द्वारा बताई संजीवनी बूटी लाने के उपक्रम में हनुमान जी द्वारा कालनेमी राक्षस वध के साथ लीला को विराम दिया गया।
आयोजकों ने कस्बे के सभी पत्रकारों को पटका पहना कर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
स्टेज़ इंचार्ज मनोज गुप्ता रहे। ध्रुव कुमार सिंघल राजेश गर्ग टीनू नितिन सिंघल पुनीत सिंघल सचिन संजय राजेश गोयल चेतन कंसल लोकेश शर्मा विशाल कंसल शिवम् गर्ग आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल