विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

पीलीबंगा:राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा स्टेट एक्शन प्लान में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हनुमानगढ़ सचिव शिवचरण मीणा (अपर जिला एवं संरक्षण न्यायाधीश) और तालुका विधिक सेवा समिति पीलीबंगा अध्यक्ष रेणुका शर्मा व समिति सचिव अरमान सोनी के निर्देशानुसार
विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर रावतसर रोड़ के निकट आवासीय कॉलोनी में स्थानीय निवासियों को ओमप्रकाश नायक द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। अधिकार मित्र ओमप्रकाश नायक ने बताया कि हर साल 20 फरवरी को पूरे विश्व में यह दिन मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस दिन सन 2007 में सत्य की घोषणा की गई थी। ओमप्रकाश नायक ने कहा कि इस दिन को भाईचारा का मुख्य उद्देश्य लोगों द्वारा एक दूसरे के साथ नस्ल,वर्ग,लिंग,धर्म,जाति आदि के आधार पर भेदभाव एवं बुराइयों को स्थापित करना है। वर्तमान समय में भी लोगों के बीच कई तरह के भेदभाव होते हैं, जो लोगों के बीच एक दूरी का कारण बन जाता है,लोगों के बीच एक – दूसरे के साथ होने वाले भेदभाव के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है,इसलिए हम सभी को एक ही देश में गरीबी,बेरोजगारी, लोगों के बीच मतभेद जैसे मतभेद खत्म होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि हालांकि वनस्पति और इससे जुड़े कचरे को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है,लेकिन अभी भी भेदभाव जैसे कई मामले सामने आ रहे हैं जिन्हें दूर करने के लिए हम सभी को सामूहिक रूप से प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के संविधान में भी ऐसे प्रावधान मौजूद हैं जो सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करने के लिए बनाये गये हैं। इस अवसर पर उन्होंने एक अन्य के साथ सोशल समरस्ता बनाए रखने की सलाह दी। इस दौरान उन्होंने अधिकार की जानकारी देते हुए कहा कि आप अपने लक्ष्य को तय करने के लिए कड़ी मेहनत कर सकते हैं। नायक साहब ने लोक अदालत के निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि सभी न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है,इसमें पक्षकार उपस्थित होकर अपने उचित नामांकन प्रकरणों में शामिल नामा करवा सकते हैं। इस दौरान उन्होंने विरोधी कानून, बाल विवाह निरोधक अधिनियम, मोटरयान दुर्घटना अधिनियम आदि के बारे में भी तकनीकी जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ महेन्द्र कल्याणा,डॉ रजनीश,मनोहर मलखट, भीमसेन लिडिया,सुभाष राजस्थानी,सन्दीप चांवरिया, राजेन्द्र सिंह,विनोद तनाण, गोपालराम,गुरलाल सिंह आदि मौजूद रहे
रिपोर्टर-डी एल सारस्वत (ग्लोबल न्यूज़ 24×7)