ग्रेटर नोएडा

नुक्कड़ नाटक और रैली के माध्यम से विधिक जागरूकता अभियान 

ग्रेटर नोएडा: गौतम बुध नगर में नुक्कड़ नाटक और रैली के माध्यम से विधिक जागरूकता और साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निःशुल्क विधिक सहायता केंद्र, स्कूल ऑफ लॉ जस्टिस एंड गवर्नेंस, गौतम बुध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा द्वारा स्थानीय गांव जगनपुर अफजलपुर में पैरा लीगल वालंटियर्स ने विभिन्न विधिक ज्वलंत मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक और रैली के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया।

इस अवसर पर पैरा लीगल वालंटियर्स ने घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं को सुना और उन्हें सलाह दी। छात्रों द्वारा “हर घर तिरंगा हर घर विधिक साक्षरता” अभियान के अंतर्गत एक साप्ताहिक कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन एक विशिष्ट शीर्षक पर स्थानीय नागरिकों को निःशुल्क विधिक सहायता और साक्षरता प्रदान की जाएगी। ग्राम जागनपुर अफजलपुर को निःशुल्क विधिक सहायता केंद्र गौतम बुध विश्वविद्यालय द्वारा विवाद मुक्त बनाने हेतु गोंद लिया गया है।

कार्यक्रम की शुरुआत निःशुल्क विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक डॉ. संतोष कुमार तिवारी और सह समन्वयक डॉ. पूनम वर्मा द्वारा झंडी दिखाकर की गई। टीम का संचालन और निर्देशन डॉ. अनीता यादव, असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) राणा प्रताप सिंह और कुलसचिव डॉ. विश्वास त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित कीं और भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों को किए जाने हेतु आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!