अपराध
मात्र ₹500 की रिश्वत के आरोपी लेखपाल सुभाष मीणा ने जहर खाकर दे दी जान
प्रदेश भर क़े लेखपाल आंदोलन की राह पर ,कमिश्नर व DIG मेरठ करेंगे केस की जांच

हापुड़: हापुड़ मे 500/- की रिश्वत क़े आरोप मे निलंबित होने क़े बाद लेखपाल सुभाष मीणा ने जहर खाकर जान दे दी। खतौनी क़े बदले यह रिश्वत सुभाष क़े असिस्टेंट मिंटू ने ली थी। शिकायत पर DM ने मिंटू पर FIR कराई थी.. लेखपाल सस्पेंड हुए थे। रिटायरमेंट मे सिर्फ 8 माह रह गए थे.. रिश्वत क़े इल्ज़ाम पर सुभाष इतने आहत हुए की जान दी दी।
अब इस केस की जाँच कमिश्नर व DIG मेरठ करेंगे। CM योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान ले लिया है। वही इस मामले मे प्रदेश भर क़े लेखपाल आंदोलन की राह पर है।