आस्था

लायंस क्लब बागपत ने किया कांवड़ियो को खाने-पीने के सामानों का वितरण

बागपत(उत्तर प्रदेश) तपती गर्मी एवं धूप में कांवड़ियो की सेवा के लिए लायंस क्लब बागपत भी आगे आया है। लायंस क्लब बागपत के पदाधिकारियो ने दिल्ली सहारनपुर हाईवे स्थित नेथला मोड पर लगे कावड़ शिविर में कांवड़ियो को केले, कोल्ड ड्रिंक्स, पानी को बोतल व फलों की चाट का वितरण किया। इस मौके पर लायंस क्लब बागपत के अध्यक्ष महेश शर्मा एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी राजपाल शर्मा ने कांवड़ियो की सेवा करते हुए कहा कि कांवड़ियो की सेवा करना ही सच्ची शिवभक्ति है। इस पवित्र सावन मास में हमसे जितना भी हो पाये ,सबको सच्चे मन से कांवड़ियो की सेवा करनी चाहिए। कांवड़ियो की सेवा करने से भगवान शंकर बहुत ही खुश होते हैं। सावन में हरिद्वार से लाखों की संख्या में जो कावड़िये पवित्र गंगा जल लेकर अपनी मंजिल की ओर जाते हैं, उनकी सेवा करना बड़ा ही पुण्य का कार्य है। समाज के सभी लोगों को इस पुण्य कार्य के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रमोद शर्मा, विनोद शर्मा, राजेंद्र यादव, जेपी गुप्ता आदि समेत काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टर विवेक जैन

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!