बागपत

गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में हुआ लिटिल सैफ प्रतियोगिता का आयोजन

बागपत: गेटवे इंटरनेशनल स्कूल बागपत नगर में प्रबंधक कृष्णपाल सिंह, प्रेसिडेंट सुनील चौहान व प्रधानाचार्य अमित चौहान के निर्देशन में लिटिल सैफ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर सर्व किए। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत बच्चों को पाक कला के साथ-साथ भोजन को टेबल पर परोसने के बारे में भी बताया व सिखाया गया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यालय के सभी छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया तथा बहुत ही रुचि के साथ विभिन्न प्रकार के पकवान बहुत सरल विधि से बनाकर सर्व किए।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित चौहान ने कहा कि आज की भाग दौड़ तथा तनावपूर्ण जिंदगी में बच्चे घर का बना खाना कम तथा जंक फूड ज्यादा पसंद करते हैं तथा इस प्रकार के भोजन से बच्चे आलसी तथा उग्र स्वभाव के हो रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए लिटिल सैफ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत बच्चों ने सामूहिक रूप से मिलजुल कर खाना बनाया तथा उसे परोस कर एक साथ मिलकर खाया, ताकि उनमें एकता की भावना का विकास किया जा सके। इसलिए इसी स्नेह तथा एकता की भावना के विकास हेतु इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संयुक्त रूप से सारा, अयान व दिव्यांश, द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से रुद्रा, खुशबू व खुशी नैन, तृतीय स्थान पर गनिका, पवनी व अबुजर रहे। इस दौरान संजय शर्मा, अजय राणा, प्रतिभा राज, मनोरमा, सवेरा जैन, टीना, सरिता व विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ का विशेष सहयोग रहा।

रिपोर्टटर विवेक जैन

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!