श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज में मनाया गया लोहड़ी/मकर संक्रांति का कार्यक्रम

दनकौर : आज श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज, दनकौर में लोहड़ी/मकर संक्रांति का कार्यक्रम बडे ही धूम-धाम से मनाया गया। जिसमें महाविद्यालय के सचिव रजनीकान्त अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स ने लोहड़ी व मकर सक्रांति महत्वता पर प्रकाश डाला व समस्त महाविद्यालय को लोहड़ी व मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ दी तथा महावि़द्यालय उपप्राचार्या डॉ रश्मि गुप्ता ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ0 देवानन्द सिंह, डॉ निशा शर्मा, डॉ रश्मि जहाँ, डॉ संगीता रावल, डॉ नाज परवीन, डॉ अनुज भडाना,कु0 काजल कपाश्यिा, डॉ रेशा, डॉ0 शिखा रानी, डॉ0 कोकिल अग्रवाल, डॉ0 सूर्य प्रताप राघव, डॉ0 अज़मत आरा, डॉ0 प्रीति रानी सेन, अमित नागर, महींपाल सिंह, चन्द्रेश कुमार त्रिपाठी, श्रीमती प्रीति शर्मा, अखिल कुमार, डॉ0 नीतू सिंह, कु0 चारू0, कु0 नगमा सलमानी, कु0 रूचि शर्मा, कु0 रश्मि शर्मा, अजय कुमार, करन नागर, पुनीत कुमार गुप्ता, मुकुल कुमार शर्मा, रामकिशन सिंह , विनीत कुमार, अंकित नागर, राकेश कुमार, रामकुमार शर्मा, रनवीर सिंह, मीनू सिंह, बिल्लू सिंह, ज्ञानप्रकाश, जगदीश कुमार, मोती कुमार, धनेश कुमार, सुनील कुमार एवं छात्र/छात्राऐं उपस्थित रहें।