आस्था

नवयुवक दूर्गा पूजा समिति की ओर से आज मां दुर्गा की महा आरती के आयोजन किया गया 

सकरा : नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में नवरात्रा में माता दुर्गा रानी की भव्य रूप से दरवार सजाया गया । पूजा समारोह में माँ भवानी के आठवां रूप के बडी धूमधाम से पूजा अर्चना किया गया |

नवयुवक दुर्गा पूजा समिती (छावनी टोला) के सदस्य अरुण झा एवं मनोज झा ने बताया कि नवरात्रा में महा अष्टमी के पूजन के साथ सन्धी पूजा बडी विधी विधान किया गया | जगदिशपुर बधनगरी छावनी टोला में दुर्गा पूजा का 2 रां साल में ʼशरद उत्सवʼ के नाम दिया गया है । पूजा समारोह विजय दशमी के दिन सम्पन्न होगा । इस साल 24 घंटे मातारानी के दर्शन के लिए खुले रहेंगे। कलश स्थापना दिन से ही मेला के आयोजन भब्य रूप से किया गया है | सुरेश पंडित ने बताया कि यह स्थान अपने आप में बहुत महत्व रखता है यहां पर वॖहम्ण स्थान, हनुमान जी मंदिर, माता काली की मंदिर एवं दो साल से मॉं दुर्गा की मुर्ती बैठाकर बडी धुमधाम से पूजा अर्चना किया जाता है | मंदिर के सेवक कुशेश्वर पंडित ने बताया कि यहा आकर सच्चे मन से मंगत मांगने पर उसकी मंगत पुरी हो जाती है | यहां सर्व समाज सामुहिक रूप से एवं बड़ी संख्या में भाग लेते है । शाम को समाज की ओर से कल्चर पॖोगाम होता है | संध्या काल से भजन व कल्चर पॖॖोगाम में बडी संख्या मे महिलाए , पुरूष एवं बच्चे भाग लेते है | भीड़ उमड़ने की सम्भावना ज्यादा है । जिससे भीड़ एक जगह एकत्रित न हो इसके लिए स्वयं सेवक हमेशा तत्पर है | मॉ दुर्गा की अष्टमी रूप की बडी श्रध्दा के साथ पुजा अर्चना किया गया | जिसमें सामुहिक व भव्य रुप से महाआरती किया गया |

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!