दनकौर

बी.डी.आर.डी.सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मनाया गया महर्षि बाल्मीकि जयंती का कार्यक्रम  

दनकौर:विद्याभारतीअखिलभारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध विद्यालय बिशम्बर दयाल राम मूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दनकौर में महर्षि बाल्मीकि जयंती का कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया

आज  शरद पूर्णिमा के अवसर पर विद्यालय में सर्वप्रथम मां सरस्वती व महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर प्रधानाचार्य जेपी सिंह व बीके सिंह राकेश कुमार ,गौरी शंकर शर्मा द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन किया गया इस पर अनेक शिक्षकों ने अपने विचार रखें इसी क्रम में कार्यक्रम का संचालन कर रहे  राकेश द्वारा भगवान विष्णु व लक्ष्मी के संवाद की चर्चा करते हुए बताया कि नारद जी द्वारा सुनी गई बातों को वाल्मीकि जी के कान में कहना और बातों के आधार पर वाल्मीकि जी को राम के जन्म से पूर्व ही उनके अवतार की जानकारी मिल जाना और उसी के आधार पर रामायण की रचना वाल्मीकि द्वारा की गई थी तथा राजकुमार  ने श्री राम सीता लक्ष्मण जब श्रीलंका से अयोध्या वापस आए तो उनके राज्य अभिषेक के बाद हनुमान जी को भी वापस उनके देश भेजने की बात कौन उनसे कहेगा इस प्रसंग पर विस्तार से अपने विचार रखें  ओमकार  ने अपने गीत के माध्यम से राम की महिमा को समझाने का प्रयास किया तथा अरविंद  के द्वारा विभिन्न श्लोक के द्वारा श्री राम की महिमा का उल्लेख किया

“उल्टा नाम जप जग जाना हुए वाल्मीकि ब्रह्म समाना”

बीके सिंह  द्वारा बताया गया कि वाल्मीकि  को आध्यात्मिक का कोई ज्ञान नहीं था साधुओं ने उनसे कहा कि आप मारा मारा बोलना शुरू कर दीजिए अंत में आपके मुंह से राम निकालना प्रारंभ हो जाएगा तथा  संजय  ने कहा कि रामायण या पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन से मानव जाति अपने जीवन को आसान व सुखी बना सकती है तथा भास्कर ने बताया की महर्षि वाल्मीकि जी प्रचेता के दसवें पुत्र थे जिन्हें बचपन में भील जाति के लोग उठा ले गए थे वहीं के वातावरण का असर वाल्मीकि के जीवन पर पड़ा और वह बचपन में डाकू की भांति लोगों से सामान छीना, हत्या करना शामिल हो गया था

कार्यक्रम के अंत में  प्रधानाचार्य जी ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि जी का बचपन का नाम वरुण था जिन्होंने एक बार साधुओं के समूह को लूट तथा साधुओं द्वारा उनको समझाने पर उनके जीवन में बहुत बदलाव हुआ तथा बाद में महर्षि वाल्मीकि बने साथ ही सभी आचार्य परिवार को बाल्मीकि जयंती की शुभकामना देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया

इस कार्यक्रम में बी0 के0 सिंह , , पवन , सौरभ , सनी , अंजू , रूबी , आयुषि , यशवीर  गोपाल  वर्मा  राहुल उपस्थित रहे कार्यक्रम का राष्ट्रीय गान के साथ हुआl

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!